Always behave like a leader
मान लीजिए आप चाय का कप हाथ मे लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है ?
आपके कप से चाय छलक जाती है।
अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी?
तो आप का उत्तर होगा, “क्योंकि अमुक (फलां) ने मुझे धक्का दिया ”
गलत उत्तर
सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इस लिए छलकी।
आप के कप से वही छलकेगा जो उसमें है ।
इसी तरह जब ज़िंदगी और बिज़नेस में हमें धक्के लगते हैं, लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता ही छलकती है ।
आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे, तो देखना ये है कि जब आप को धक्का लगा तो क्या छलका ?
विश्वाश
धैर्य ,
मौन ,
कृतज्ञता ,
स्वाभिमान ,
निश्चिंतता ,
कमिटमेंट,
गरिमा
लीडरशिप
या
क्रोध ,
कड़वाहट ,
ईर्ष्या ,
द्वेष ,
घृणा ?
निर्णय हमारे वश में है
एक अच्छा लीडर दुसरो के लिये रोल मॉडल होता है , वही टीम और समाज को आइना दिखाता है ।।
Jayesh Mahakal
Latest posts by Jayesh Mahakal (see all)
- G Maxx Money Me Paytm Se Paisa Kaise Add Kare - December 11, 2019
- OneAD New Updated - December 10, 2019
- Gmaxx Money Prime Membership Kaise le | Gmaxx Money Me Id Active Kaise Kare ? - December 9, 2019
You must log in to post a comment.